JAC Board Exam 2024 मैट्रिक व इंटर, 8वीं 9वीं 11वीं बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में रिजल्ट जून तक

JAC Board Exam 2024: जैक बोर्ड 2024 मैट्रिक व इंटर, 8वीं 9वीं 11वीं बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में रिजल्ट जून तक, जैक की ओर से परीक्षा की संभावित तिथि के साथ ही रजिस्ट्रेशन व आवेदन करने की तिथि भी कर दी गई है घोषित.

JAC Board exam 2024
JAC Board exam 2024

झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक अगले वर्ष लोकसभा चुनाव को देखते हुए मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाएं फरवरी माह में आयोजित करेगा। इसे लेकर जैक ने एकेडमिक कलेंडर जारी कर दिया है। बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट मई-जून तक जारी करने की योजना है। वहीं, आठवीं की मार्च में, नौवीं की जनवरी में और 11वीं फरवरी में परीक्षाएं होंगी। इसके साथ ही जैक की ओर से जारी सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन अब आनलाइन भी किया जा सकेगा।

Telegram Group Join Now

जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने बताया कि जैक 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए वार्षिक परीक्षाएं फरवरी महीने तक ही खत्म करने तैयारी में है। वहीं जिनकी परीक्षाएं बच जाएंगी वह जुलाई माह में होगी। जैक ने परीक्षा की संभावित तिथि की घोषणा करने के साथ-साथ उसके रजिस्ट्रेशन और आवेदन करने की तिथि भी घोषित कर दी है।

आठवीं के लिए आनलाइन आवेदन नवंबर महीने में भरे जाएंगे

आठवीं के लिए आनलाइन आवेदन नवंबर महीने में भरे जाएंगे, जबकि आठवीं की परीक्षा में असफल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल परीक्षा होगी और इसके आवेदन अप्रैल 2024 में भरे जाएंगे। नौवीं और 11वीं के आवेदन सितंबर में ही लिये जाएंगे। वहीं 10वीं-12वीं के आवेदन अक्टूबर महीने में भरे जाएंगे जबकि इसकी पूरक परीक्षा के आवेदन मई 2024 में लिये जाएंगे। मदरसा, मध्यमा व इंटर वोकेशनल के आनलाइन आवेदन दिसंबर में भरे जाएंगे। इसके अलावा माडल स्कूल व कस्तूरबा स्कूल, इंदिरा गांधी व नेतरहाट स्कूल की तर्ज पर आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा का आवेदन जनवरी 2024 में भरे जाएंगे।

Also Check:जैक बोर्ड 2024 मैट्रिक व इंटर, 8वीं 9वीं 11वीं बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में रिजल्ट जून तक

अब प्रमाण पत्र का आनलाइन किया जाएगा सत्यापन जैक की ओर से जारी मैट्रिक इंटरमीडिएट व अन्य सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन आनलाइन कहीं से भी हो सकेगा। जैक ने रिजल्ट रिपोजिटरी (जैक रिजल्ट आर्काइव पोर्टल) बनाया है। इसमें ई वेरिफिकेशन किया जा सकेगा। नौकरी या फिर एडमिशन में दिये गए मार्क्सशीट का वेरिफिकेशन आनलाइन किया जा सकेगा।

image JAC Board Exam 2024 मैट्रिक व इंटर, 8वीं 9वीं 11वीं बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में रिजल्ट जून तक
JAC Board Exam 2024 मैट्रिक व इंटर, 8वीं 9वीं 11वीं बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में रिजल्ट जून तक 1

JAC Board Exam Calendar 2024

जैक ने जारी किया परीक्षा का संभावित कैलेंडर-Class 8th to 12th
(JAC Board Exam Calender 2024) new icon JAC Board Exam 2024 मैट्रिक व इंटर, 8वीं 9वीं 11वीं बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में रिजल्ट जून तक
आठवीं मार्च 2024
आठवीं (स्पेशल) जून 2024
नौवीं जनवरी 2024
10वीं फरवरी 2024
10वीं (पूरक) जुलाई 2024
11वीं फरवरी 2024
12वीं फरवरी 2024
12वीं (पूरक) जुलाई 2024
मदरसा जुलाई 2024
मध्यमा जुलाई 2024
पीटीटी सितंबर 2024
आकांक्षा मार्च 2024
आवासीय विद्यालय अप्रैल 2024

Jacboard.com is an online education platform dedicated to providing the latest updates and information about the Jharkhand Board. Our website, http://www.jacboard.com, is the go-to source for students, parents, and educators seeking reliable and up-to-date information about Jharkhand Board exams, results, and other related news.

Leave a Comment