Jac Result 2023 Class 10th 12th:जैक बोर्ड मैट्रिक एवं इंटर की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर के 2:30 बजे तक में जारी कर देगा विद्यार्थी अपना रिजल्ट Jacboard.com से देख पाएंगे
Jac Result 2023 Today
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) मंगलवार को मैट्रिक और इंटर साइंस की परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव के. रवि कुमार और जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो रिजल्ट जारी करेंगे। मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं 14 मार्च से पांच अप्रैल तक हुईं थीं। मैट्रिक में 4,33,718 और इंटर साइंस में 74 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इंटर ऑर्ट्स व कॉमर्स का रिजल्ट महीने के अंत तक जारी होने की उम्मीद है।
स्कूलों में सम्मानित होंगे दस टॉपर्स मैट्रिक और इंटर के हर स्कूल में पहले 10 स्थान पर आने वाले परीक्षार्थी (टेन टॉपर्स) विद्यालय स्तर पर सम्मानित होंगे। वहीं, स्टेट टॉपर को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा सचिव ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिया है। इसमें रिजल्ट के बाद कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा तय की गई है। हर स्कूल पहले 10 सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेगा। समारोह में अभिभावकों को बुलाया जाएगा और उन्हें कुल परीक्षार्थियों की संख्या, कितने सफल हुए, कितने प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी से पास किये, उसकी जानकारी दी जाएगी।
इसकी जानकारी सभी स्कूल फ्लैक्स या बैनर के माध्यम से भी स्कूल में प्रकाशित कराएंगे। इसके अलावा स्कूलों में नामांकन के दौरान विद्यालय के प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि पोषण क्षेत्र से किसी भी छात्र-छात्रा का उच्चतर क्लास में नामांकन नहीं छूटा हो।
Jac board 10th 12th Result 2023 Today- FAQS
Jac board Result Official website?
Jac board Result’s Official website is www.Jacboard.com
How To Check Result 2023 Jac board?
जैक बोर्ड मैट्रिक एवं इंटर का रिजल्ट आज जारी कर देगा यानी कि 23 मई 2023 को दोपहर 2:00-2:30 Pm में रिजल्ट जारी कर दी जाएगी विद्यार्थी अपने रिजल्ट जारी होने के बाद Jacboard.com से देख सकेंगे.